मोहालीः सेक्टर 66 में बने सरकारी नशा छुड़ाने के केंद्र से फरार मरीजों के मामले में डीएसपी हरसिमरन सिंह बल्ल का बयान सामने आया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 6 को गिरफ्तार किया गया है और दो अब भी फरार चल रहे है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
डीएसपी बल्ल ने बताया कि सोमवार रात को नशा छुड़ाओ केंद्र में कांस्टेबल संदीप सिंह की ड्यूटी लगी थी। इस दौरान वहां सिक्टोरिटी गार्ड भी मौजूद था। नशा केंद्र में 7 से 8 मरीज आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे, जब संपीद और सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने उलटा उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। हमले में संपीद औऱ सिक्योरिटी गार्ड जख्मी हुए है। डीएसपी ने बताया कि मामले में 6 को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी जिनकी पहचान सुमित औऱ सूरज के रूप में हुई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि घटना में घायल सुरक्षा गार्ड को सरकारी अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया गया। नशा छुड़ाऊ केंद्र की इंचार्ज डॉक्टर पूजा ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले भी मरीज सुरक्षा गार्डों से धक्का-मुक्की करके फरार हो चुके हैं। नशा छुड़ाऊ केंद्र में 79 मरीजों की जिम्मेदारी सिर्फ तीन सुरक्षा गार्ड संभाल रहे हैं।
