मोगा: पंजाब को नशा मुक्त करवाने के लिए पंजाब सरकार के साथ-साथ पंजाब पुलिस भी मुहिम चला रही है। इस मुहिम के अंतर्गत नशा तस्करों को पकड़ कर जेलों में भेज रही है। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने कास्को ऑपरेशन चलाया है। आज एस.एस.पी अजय गांधी के दिशा निर्देश पर विधान सभा निहाल सिंह वाला के अधीन आते गांवों में डी.एस.पी. अनवर अली की अगुवाई में कॉस्को ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
डी.एस. अनवर अली ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने 15 घरों की तलाशी की है। अलग-अलग गांवों में ऩशा तस्करों के घर तलाशे जा रहे हैं। तलाशी के दौरान उनको जो भी कुछ मिला है उसको उन्होंने जब्त कर लिया है। इस मुहिम के अंतर्गत मोगा पुलिस के एक सौ कर्मचारी काम कर रहे हैं।