लुधियाना: जिले में फिल्ड गंज चौक के पास मित्तरां के अहाते के बाहर शराब के ठेके के कर्मियों के साथ युवकों के साथ भारी हंगामा हो गया। जहां शराब लेने आए युवकों द्वारा कर्मी से पहले गाली-गालौच की गई और बाद में हाथापाई करते हुए कर्मचारी की उंगलियां तोड़ दी। इस हंगामे को लेकर काफी लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि देर शाम 7 बजे यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि चीज के लेन-देन के दौरान रेट को लेकर युवकों के साथ विवाद हुआ। जिसके बाद हाथापाई हो गई।
इस दौरान 2 युवक मौके से फरार हो गए और एक को काबू कर लिया। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि शराब ठेके के मालिक काला ने बताया कि 5 युवक उसके ठेके पर शराब लेने आए थे। वह शराब की कीमत में 10 रुपए को लेकर विवाद करने लगे और कहने लगे कि हरियाणा में यह सस्ती मिलती है, यहां बहुत महंगी बेची जा रही है। इसके बाद वह मित्तरां के अहाते की ओर चले गए। जहां उन्होंने अंडे की भुर्जी का रेट पूछा जो कर्मी से 60 रुपए बताया। इस दौरान युवक कहने लगे लोगों से तुम ज्यााद ठगी मार कर रहे हो।
जिसके बाद उन्होंने शराब की बोतल खरीदी और कहीं ओर जाकर पीने के बाद दोबारा आ गए। जिसके बाद वापिस आकर युवकों ने उसके कर्मियों पर कड़े से हमला कर दिया। इस दौरान कर्मी की उंगलियां तोड़ दी। घटना के दौरान एक फ्रूट कर्मी की भी उंगलियां तोड़ दी। मालिक के अनुसार पहले ठेके पर 10 रुपए को लेकर झगड़ा करके चले गए। जिसके बाद अहाते पर आकर झगड़ा करने लगे और उंगलियां तोड़ दी। एक को काबू कर लिया है जो हरियाणा का रहने वाला है।
मालिक ने बताया कि उन्हें पता चला है कि वह फौज में भर्ती होने के लिए टेस्ट देने आए हुए है और यहां आकर वह शराब का सेवन कर रहे है। इस मामले को लेकर थाना 2 में शिकायत दे दी गई है। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद कोई पुलिस कर्मी नहीं आया। एक बार सिर्फ पीसीआर की टीम पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर चली गई। मालिक ने कहा कि इस मारपीट में अहाते को भी काफी नुकसान पहुंचा। वहां घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।