फगवाड़ाः कपूरथला के जिले फगवाड़ा में सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां शराब के नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने साइड पर खड़े मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि मोटरसाइकिल के समीप ही खड़े दोनों युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी की हुई थी।
इस दौरान पीछे से फ्लाईओवर पर चढ़ रहे शराबी हालत में ट्रैक्टर चालक ने सीधा ट्रैक्टर उनके मोटरसाइकिलों पर चढ़ा दिया। मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के टायरों के नीचे आ गया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद फगवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम ने बताया कि उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर चला कर शराब के नशे में धुत है, जिसने नशे में होने के कारण बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अगली जांच शुरू कर दी गई है।