अमृतसरः शहर के विरासती मार्ग पर देर जमकर हंगामा हुआ। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, पुलिस ने विरारती मार्ग पर शराबी को काबू किया। जिसने घटना स्थल पर जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान उक्त शराबी ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की। नशेड़ी ने हंगामे के दौरान पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी।
विरासती मार्ग पर पुलिस के साथ शरा/बी ने की बदसलूकी, फा/ड़ी वर्दी, देखें वीडियो#PunjabNews #DrunkManMisbehaves #PoliceUniformTorn #VirasatiMarg #JalandharNews #BreakingNews #CrimeVideo #LawAndOrder #CCTVVideo #ViralVideo pic.twitter.com/yrleMiugG2
— Encounter India (@Encounter_India) October 25, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिस कर्मियों द्वारा उसे काबू किया जा रहा था। इस दौरान उक्त नशेड़ी ने पुलिस कर्मी की वर्दी पर हाथ डालते हुए वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद पुलिस उक्त नशेड़ी को काबू करके थाने ले गई। पुलिस कर्मी का कहना है कि नशेड़ी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है।