मोहाली: नशे की लत इंसान से इंसानियत छीन लेती है और ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड की गुप्ता कॉलोनी में सामने आया, जहाँ एक पोते ने शराब के नशे में अपनी ही दादी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान गुरबचन कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष सैनी शराब पीने का आदी था।
उसने बुधवार देर रात अपनी दादी गुरबचन कौर के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका अक्सर उसे नशा करने से रोकती थीं, जिससे आशीष उनसे नाराज रहता था। हत्या के बाद आशीष ने दादी के पेट पर गैस सिलेंडर रख दिया और ऊपर से चादर डाल दी, ताकि किसी को शक न हो। वारदात का खुलासा गुरुवार तड़के करीब तीन बजे तब हुआ, जब पड़ोसियों ने घर में सन्नाटा देखकर अंदर झाँका और पुलिस को सूचना दी। आरोपी की मां स्कूल में अध्यापिका हैं।
उसने बताया कि वह रात करीब 2:50 बजे स्कूल से घर लौटी और दरवाज़ा खोला तो आशीष मुझे देखते ही भाग गया। उस समय घर में केवल दादी और पोता ही मौजूद थे। परिवार के अनुसार आरोपी आशीष का किसी लड़की से अफेयर था, जो टूटने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। इसी कारण उसने शराब पीना शुरू कर दिया था और बेरोज़गार होकर घर पर ही रहता था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।