बठिंडाः अमरपुरा बस्ती में देर रात 5 बेटियों के पिता ने शराब के नशे में धुत घर को आग लगा दी। आग से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। दूसरी तरफ घर को आग लगाने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार नशे में पिता अपने बेटियों के साथ झगड़ रहा था।
गुस्से में पिता ने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल घर को आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया। बेटियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा कार्रवाई की मांग की है।परिजनों का कहना है कि वह अक्सर ही बेटियों के साथ मारपीट करता रहता है। कई बार रोकने पर आगे से झगड़ने लग पड़ता है। गत दिन पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके बाद उसने घर को आग लगा दी।