मोहालीः पंजाब की एंट्री नारकोटिक्स फोर्स ने आधा किलो हेरोइन सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए है। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय राम और 24 वर्षीय लखन निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। एएनटीएफ के अधिकारी आरडी शर्मा ने बताया कि आरोपी मोहाली में मैक्स अस्पताल के पीछे कालोनी में रहते थे और दूध के कारोबार की आड़ में हेरोइन का काम करते थे।
पिछले 2 साल से बॉर्डर एरिया से हेरोइन लाकर ट्राइसिटी में सप्लाई करते थे। आरोपियों के पास से ब्रेटा कंपनी की पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि फिरोजपुर में भी उन पर केस दर्ज है। पूछताछ में आरोपी ने दो लोगों के नाम बताए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी शातिर थे।
उन्हें कोई पकड़ न पाए, इसके लिए वे निजी वाहन से नशे की सप्लाई नहीं करते थे, बल्कि सार्वजनिक वाहन या सरकारी बसों से ही सफर करते थे। दोनों आरोपियों को टीम ने चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर मदनपुर से पकड़ा है। दोनों उस समय नशे की सप्लाई करने जा रहे थे। वहीं, आरोपियों का कहना है कि वे पिस्तौल का प्रयोग धमकाने के लिए करते थे। पुलिस यह भी पड़ताल करने में जुटी हुई है कि कहीं आरोपी अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल तो नहीं रहे हैं। इसके लिए सभी जगह इस बारे में अलर्ट शेयर किया गया है।