लुधियानाः जिले में तस्करों द्वारा नशे की सप्लाई को लेकर अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे है। वहीं रजाई में छिपाकर विदेश में नशे की तस्करी भेजने का मामला सामने आया है। हालांकि इस नशे की सप्लाई को नाकाम कर दिया गया है। दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) जोनल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए 735 ग्राम अफीम जब्त की है। इसकी बाजार में कीमत 10.3 लाख रुपए आंकी जा रही है।

डीआरआई अधिकारी ने बताया कि यह अफीम फिरोजपुर से कैलिफोर्निया (अमेरिका) भेजे जा रहे एक रजाई के पार्सल से बरामद हुई है। जहां पार्सल के जरिए यह अफीम छिपाकर भेजी जा रही थी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि एक पार्सल में एनडीपीएस अधिनियम 1985 का उल्लंघन करते हुए प्रतिबंधित सामग्री छिपाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने डीएचएल एक्सप्रेस ढंडारी कलां में एक पार्सल को रोका।
पार्सल की गहन जांच करने पर अधिकारियों को 4 पैकेट मिले जिनमें अफीम थी। प्रत्येक पैकेट को कार्बन पेपर से लपेटा गया था और पारदर्शी टेप से पैक किया गया था। ये पैकेट एक रजाई में छिपाए हुए थे। जिसमें पैकेटों को छिपाने के लिए एक छोटा-सा छेद बनाया गया था। तस्कर घरेलू और खाद्य वस्तुओं की आड़ में प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। डीआरआई ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत अफीम को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।