संगरूरः जेल के अंदर चल रहे नशे की सप्लाई के रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश। इस दौरान पुलिस ने 4 किलो ग्राम चिट्टा हैरोइन, 5.5 लाख ड्रग मनी, एक पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पंजाब सरकार द्वारा चलाई मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध के तहत जिला संगरूर पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाते यह कार्रवाई की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में नशे की सप्लाई के रैकेट का पर्दाफाश किया और वहां से बड़ी संख्या में नशा, ड्रग मनी और पिस्तौल व जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।
संगरूर जिले के SSP सरताज सिंह चाहल ने कहा कि जेल में सर्च के दौरान उन्हें मोबाइल फोन और जेल के अंदर चल रहे नशे की सप्लाई के रैकेट के दौरान 4 किलो ग्राम चिट्टा हेरोइन, 5.5 लाख ड्रग मनी, एक पिस्तौल ग्लोक 9 एमएम सहित दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। जिला संगरूर में नशों को लेकर उनकी ओर से बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है और लगातार नशे की खेप पकड़ी जा रही है। जो लोग भी इस कारोबार में है उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा और किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।