अमृतसरः पुलिस ने नशों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत कैंटोनमेंट थाने की टीम ने इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन के दौरान 3 किलो से अधिक हेरोइन सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशा माफिया का यह गिरोह सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवा रहा था।
कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नवप्रीत और सचिनप्रीत दो भाई हैं, जिनका संपर्क गोइंदवाल जेल में बंद सज्जनप्रीत से था। सज्जनप्रीत नशे की कर्मिशयल मात्रा के केस में सजा काट रहा है, लेकिन जेल के अंदर से ही नेटवर्क चला रहा था। उसने अपने भाइयों के माध्यम से नशे की सप्लाई करवाई। पुलिस ने मनप्रीत, लाल और अन्य साथियों को दो मोटरसाइकिलों समेत नाके के दौरान पकड़ा।
शुरुआत में आरोपियों के कब्जे से 220 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, लेकिन पूछताछ के दौरान पूरी खेप का पता चला। कुल मिलाकर 3 किलो 32 ग्राम हेरोइन ज़ब्त की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस अब इस गिरोह के वित्तीय पहलू की जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों व बड़े बरामदगी होने की संभावना है।