अमृतसरः पंजाब भर में पुलिस द्वारा आज कासो ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा खत्म करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत संदिग्ध लोगों की जांच की गई। कॉसो ऑपरेशन में कमिश्नर पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से अब तक कुल 863 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 1655 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 190 किलो 905 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही 2 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक की ड्रग मनी भी जब्त की गई है।
पुलिस ने बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद किए हैं। 105 पिस्टल, 70 रिवॉल्वर और एक राइफल सहित 81 वाहन जब्त किए गए। गैंगस्टर विरोधी कार्रवाई के दौरान 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हवाला नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस ने 22 ऑपरेटरों को पकड़ा और 1.73 करोड़ रुपये की हवाला मनी बरामद की। इसके साथ ही नशे के आदी लोगों के इलाज के लिए भी कदम उठाए गए हैं। 2178 मरीजों को पुलिस द्वारा डी-एडिक्शन सेंटरों में दाखिल कराया गया जबकि अब तक कुल 15009 मरीज इलाज के लिए लाए गए हैं। पुलिस ने 64 मामलों में माफी योजना के तहत 144 बंदियों को भी राहत दी है।
कमिश्नर पुलिस ने बताया कि नशा केवल पुलिस कार्रवाई से खत्म नहीं हो सकता, बल्कि परिवारों और समाज की साझा जिम्मेदारी से ही यह अभियान सफल होगा। माता-पिता से अपने बच्चों पर निगरानी रखने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि एनफोर्समेंट के साथ-साथ इलाज और सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है। इस साल की कार्रवाईयां साबित करती हैं कि नशा तस्करों के खिलाफ जंग पूरी ताकत से जारी है।