CP भुल्लर का बयानः इस जगह से होती थी नशे की खेप की आवाजाही
अमृतसरः पुलिस ने सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ड्रग किंगपिन राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 5 किलो 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि राजपाल सिंह पाकिस्तान आधारित हैंडलर्स के साथ मिलकर सीमा पार नेटवर्क चला रहा था और डेरा बाबा नानक सेक्टर से नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करता था।
कमिश्नर ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी नशे से जुड़े मामलों में वांछित था। वह मकबूलपुरा थाने और बटाला के मामलों में भी शामिल रहा है। इससे पहले लक्की नामक आरोपी से 3 किलो 154 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी जांच के दौरान ही राजपाल सिंह का नाम सामने आया। जांच में यह भी सामने आया कि राजपाल सिंह पिछले 4-5 महीनों से काफी एक्टिव था और डेरा बाबा नानक सेक्टर से कई बड़ी खेप भेज और प्राप्त कर चुका था।
वह नशा झोलियों और कपड़ों के बैग में छुपाकर विभिन्न शहरों जैसे जलंधर और लुधियाना में सप्लाई करता था। पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि इस मामले में एक और स्थानीय व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ के दौरान और नाम सामने आए हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई जारी है और अगले कुछ दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस समय पूरी चैन की जांच कर रही है कि ये बड़ी खेपें कहां से आईं और कहां सप्लाई की गईं।