फिरोजपुरः जिले में पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस अभियान के तहत ड्रग इंस्पेक्टर की अगुवाई में आज गुरु हर सहाय में विभिन्न मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। मामले की जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज कार्रवाई करते हुए गुरु हर सहाय के विभिन्न मेडिकल स्टोरों की जांच की गई।
इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश जारी किए है। जिसमें उन्होंने कहा कि हर मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए और सरकार के नशों के खिलाफ अभियान में हर मेडिकल स्टोर वाले को सहयोग देना चाहिए। वहीं, डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवा मिलती है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
