लुधियानाः शहर के घंटा घर चौक पर स्थित गांधी बर्दर्स से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है, जहां पेशे से ड्राइवर एक सरदार जी की किस्मत चमक उठी। कपूरथला जिले के बेगोवाल गांव के रहने वाले करीब 60 वर्षीय अमरीक सिंह ने पहली बार लॉटरी में हाथ आजमाया और सीधे 10 लाख रुपये का इनाम जीत लिया। इस जीत के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
मीडिया से बातचीत करते हुए अमरीक सिंह ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था, जिसमें घंटा घर चौक स्थित लॉटरी की दुकान की जानकारी दी गई थी। वीडियो देखने के बाद उन्होंने खुद दुकान पर जाकर 500 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा। किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि पहली ही कोशिश में उनका टिकट 10 लाख रुपये के इनाम में निकल आया।
अमरीक सिंह ने कहा कि वह पेशे से ड्राइवर हैं और सीमित आमदनी में परिवार की जरूरतें पूरी करना कई बार मुश्किल हो जाता था। इस इनाम की राशि से अब वह अपने घर की जरूरी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे और परिवार को बेहतर भविष्य दे सकेंगे। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय गुरु की कृपा और किस्मत को दिया। इस जीत के बाद घंटा घर चौक स्थित लॉटरी दुकान पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। अमरीक सिंह की कहानी सुनकर कई लोग लॉटरी को लेकर उत्साहित नजर आए। वहीं अमरीक सिंह ने भी खुशी में लड्डू बांटे।