मोगाः पंजाब में कोहरे के कारण सड़क हादसे हो रहे है। विजिबिलटी शून्य होने से वाहन सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन उसके बावजूद कई जगह सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं जिले के समालसर कस्बे में ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना में बस ड्राइवर के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गए।
वहीं आगे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति भी घायल हो गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर मदद के लिए लोग आगे आए और उन्होंने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।