फरीदकोटः गांव बेगोवाल में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां गाड़ी में सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने सिविल वर्दी में तैनात सेना के 2 जवानों पर फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं घटना की सूचना दोनों फौजियों ने पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव बेगोवाल में आर्मी की एक्सरसाइज कुछ दिनों से चल रही थी।
जहां देर रात एक गाड़ी में सवार व्यक्ति ने सिविल वर्दी में डयूटी पर तैनात फौजियों पर फायरिंग कर दी। दरअसल, कर्नल ने शिकायत दी थी कि दोनों ने स्कार्पियों गाड़ी चालक को रोककर तालाशी लेनी चाही तो गाड़ी सवार व्यक्ति ने फौजियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक गोली गाड़ी पर लगी है। गनीमत यह रही कि गोली किसी फौजी को नहीं लगी। फौजियों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।