लुधियानाः जिले में आज सुबह समराला चौक नजदीक एक तेज-रफ्तार टिप्पर, जुगाड़ू मोटर रेहड़े और बाइक टक्कर हो गई। इस घटना में रेहड़ा चालक पुल से नीचे गिर गया। रेहड़े के नजदीक गुजर रहे बाइक सवार दंपती को भी रेहड़े की टक्कर में घायल हो गए। हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार रेहड़ा चालक सब्जी मंडी की तरफ गलत साइड से आ रहा था। तभी अचानक सामने से आ रहे टिप्पर ने उसे साइड मार दी।
#PunjabNews: टिप्पर-जुगाड़ू रेहड़ा और बाइक की टक्कर में पुल से नीचे गिरा चालक, 4 घा*यल, देखें वीडियो
news :https://t.co/t6yLGkKdrK pic.twitter.com/zUfYmxuNfA— Encounter India (@Encounter_India) April 21, 2025
जिसके चलते रेहड़े का संतुलित बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में युवक पुल के नीचे गिर गया। खून से लथपथ युवक को तुरंत लोगों ने प्राइवेट अस्पताल भर्रती करवाया। पुल से गिरने वाले युवक की पहचान नहीं हुई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस मौके पर नहीं आई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एक पुलिस मुलाजिम ने राहगीरों की गाड़ी में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के तुरंत बाद टिप्पर का ड्राइवर मौके से भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल से गिरे व्यक्ति की हालत में सुधार है। एएसआई दविंदर ने कहा कि अभी 2 घायलों की पहचान हुई है। राजेश राम अवतार निवासी दोराहा और लखबीर सिंह निवासी मेहरबान चुंगी के रहने वाले है। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाना डिवीजन नंबर 7 में रखवाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद टिप्पर चालक की पहचान करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।