बठिंडाः जिले में डबवाली जा रही कार को गुरुसर सैणवाला गांव के पास अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना आज तड़के लगभग 2 बजे की है। इस घटना में देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। वहीं घटना में ड्राइवर की गाड़ी में जलकर मौके पर ही मौत हो गई। जलती कार को देखकर राहगीरों ने पुलिस थाने और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जिसके बाद गाड़ी से ड्राइवर की जली हुई लाश को बाहर निकाला गया। लाश पूरी तरह जल चुकी थी, जबकि कार भी भस्म हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय मोहतेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बठिंडा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहतेश सोमवार तड़के लगभग 2 बजे CNG-संचालित स्विफ्ट कार, नंबर DL-10CJ-6931 में बठिंडा से मंडी डबवाली जा रहा था।
जब वह गुरुसर सैणवाला गांव के बस अड्डे पर पहुंचा तो उसकी कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में मोहतेश कुमार तथा उसकी कार पूरी तरह जल कर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही संगत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मोहतेश कुमार की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा के मर्दाघर में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।