कपूरथलाः पंजाब में हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। मंगलवार रात कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री की रिहायशी कॉलोनी में पानी भर गया, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया, जिससे कॉलोनी के टाइप-1 क्वार्टरों में 4 से 5 फीट तक बारिश का पानी भर गया।
रेल कोच फैक्ट्री के गेट नंबर 3 के पास स्थित चार ब्लॉकों में पानी भरने से कई घरों का कीमती सामान भी बर्बाद हो गया। कमरे पानी में डूब गए और रोजमर्रा की जरूरी चीजें पूरी तरह खराब हो गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह स्थिति पुराने और जर्जर ड्रेनेज सिस्टम के कारण बनी, जो भारी बारिश का दबाव सहन नहीं कर सका। खबर लिखे जाने तक रेलवे कर्मचारी खुद ही अपने घरों से पानी निकालने में जुटे हुए थे, क्योंकि प्रशासन की ओर से कोई त्वरित मदद नहीं मिल पाई थी। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि समय रहते नालियों की सफाई और ड्रेनेज की मरम्मत नहीं करवाई गई। अब कॉलोनीवासियों को अपनी सुरक्षा और सामान बचाने की लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ रही है।