मोहालीः थार सवार युवकों की ओर से हुल्लड़बाजी करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें थार सवार 4 से 5 युवक ऊंची-ऊंची आवाज में गाने लगाकर शौर-शराबा करते है और रफ ड्राइविंग और स्टंट करते दिख रहे है। यह घटना मोहाली की थ्री बी टू मार्केट जिसे सेक्टर-17 चंडीगढ़ की मार्केट भी कहा जाता है वहां की है।
यहां अक्सर युवा हुल्लड़बाजी करते हुए नजर आते हैं। देर रात थ्री बी टू मार्केट में तेज आवाज़ में गाने बजाकर नाचते इस थार सवार युवकों की किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते नंबर ट्रेस कर उस गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना लेकर बंद कर दिया। वहीं 3 युवकों को भी हिरासत में ले लिया है। एसएचओ थाना मटौर अमन कंबोज ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके पास एक वीडियो आई थी, जिसका नंबर ट्रेस करके इन्हें ढूंढ़ कर इन पर कार्रवाई की गई है।