पठानकोटः सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक गाय को कुत्तों द्वारा बुरी तरह नोचा जा रहा है। जांच में यह सामने आया कि यह घटना पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर बने एक डॉग शेल्टर हाउस की है। शेल्टर हाउस में गाय और कुत्तों को एक ही परिसर में रखा गया था।
जानकारी के अनुसार गाय गलती से कुत्तों के हिस्से में पहुंच गई, जिसके बाद सभी कुत्ते अचानक उस पर झपट पड़े और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से गाय को बचाया और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। गुस्साए ग्रामीणों ने शेल्टर हाउस प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
तनाव बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि शेल्टर प्रबंधन की लापरवाही की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शेल्टर हाउस में गायें और कुत्ते एक साथ रखे जा रहे थे, इसी वजह से यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि अगर वे समय पर न पहुंचते तो कुत्ते गाय को जिंदा ही नोच डालते।
लोगों ने तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है। जब इस बारे में शेल्टर हाउस के प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि वे गाय और कुत्तों को अलग-अलग रखते हैं और पूरी देखभाल करते हैं। उनका कहना है कि यह एक आकस्मिक घटना थी, जहां गाय अचानक कुत्तों वाले क्षेत्र में चली गई, जिससे यह हादसा हुआ।