अमृतसरः जिले की लारेंस रोड पर चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। जहां चाय की दुकान पर बैठे युवक का पर्स लेकर कोई व्यक्ति नहीं बल्कि कुत्ता फरार हो गया। इस घटना का युवक को तब पता चला जब उसने दुकान मालिक से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने की अपील की। इस दौरान कुत्ता बड़े आराम से युवक का पर्स ले जाता हुआ दिखाई दिया। घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी है।
पुलिस द्वारा कुत्ते की तालाश की जा रही है। पीड़ित का कहना हैकि उसके पर्स में 5 से 6 हजार रुपए नकद और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुत्ता दुकान के पास पहले घूमता रहा और मौका मिलते ही कुर्सी पर रखा पर्स मुंह में दबाकर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद इलाके में मजाकिया माहौल बन गया। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर “अंडरकवर गैंग का ट्रेनी” और “अमृतसर का रॉबिन हुड डॉग” जैसे नाम देकर शेयर कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस और पीड़ित युवक दोनों चोरी हुए पर्स और उसे लेकर भागे कुत्ते की तलाश कर रहे हैं। नावेल्टी चौक में ड्यूटी पर मौजूद एएसआई परवीन कुमार ने बताया कि हमारे पास एक युवक शिकायत लेकर आया कि उसका पर्स एक कुत्ता उठाकर ले गया है, जिसमें उसके डॉक्यूमेंट और कुछ रुपए थे। सीसीटीवी देखने के बाद हमने कुत्ते की तलाश शुरू की। आसपास काफी ढूंढा, मगर पर्स बरामद नहीं हुआ।