एसएएस नगरः मोहाली के लांडरां चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब लांडरां चौक के पास क्लिनिक चलाने वाले डॉ. जगदीश लाल की पत्नी मनदीप कौर अपने पालतू कुत्ते को सैर करवाने के गई हुई थी। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार थार चालक ने अचानक गाड़ी मनदीप कौर की ओर मोड़ दी।
जिसके कारण तेज़ रफ्तार थार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने जब उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 53 वर्षीय मनदीप कौर के एक लड़का और एक लड़की हैं, जो फिलहाल गहरे सदमे में हैं। इस मामले में थाना सोहाना की पुलिस ने थार चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।