पठानकोटः बरसात के दौरान जहां नदियां और नहरें उफान पर हैं। वहीं घरों में बारिश का पानी जमा होने से बीमारियों का खतरा रहता है, जिससे लोगों को बरसात के मौसम में जागरूक रहने की ज़रूरत है। इस मामले को लेकर जब डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है और इन दिनों बच्चों और बुजुर्गों का बहुत ध्यान रखने की ज़रूरत है। मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि इस मौसम में खासकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
डॉक्टर ने कहा कि बारिश के कारण पानी भी गंदा हो रहा है और हमें पानी उबालकर पीना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों को बाहर का कुछ भी खाने को नहीं देना चाहिए। इस मौसम में जितना हो सके घर का सादा खाना ही खाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मौसम में सांप, बिच्छू आदि निकलते रहते हैं और जो बारिश के मौसम में अक्सर बच्चे खेतों में खेलने चले जाते हैं। ऐसे में उन्हें नंगे पांव या चप्पल पहनकर मैदान में नहीं खेलने भेजना चाहिए, ताकि बारिश के दिनों में होने वाले खतरे से बचा जा सके।