अमृतसरः पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन उसके बावजूद चाइना डोर की बिक्री होने से लगातार हादसे हो रहे है। वहीं अब ताजा मामला एलिवेटिड रोड से सामने आया है, जहां ड्यूटी पर जा रहे डॉक्टर की चाइना डोर की चपेट में आने से गले की नस कट गई। इस घटना में घायल डॉक्टर को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहाचन शमशेर सिंह के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि गले की नस ज्यादा कट से घायल व्यक्ति का काफी खून बह गया था। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया रहा था कि अधिक खून बहने के कारण रास्ते में ही शमशेर सिंह ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
वहीं कोट खालसा निवासी हरतेज सिंह ने बताया कि उनके मामा शमशेर सिंह सुल्तानविंड रोड पर स्थित चूंगावाला बाजार के पास रहते हैं। वर्तमान में वह एयरपोर्ट रोड पर स्थित एक अस्पताल में डॉक्टर थे। डॉ. शमशेर सिंह की बाइक पर घर से अस्पताल के लिए निकले थे। जैसे ही वह एलिवेटिड रोड पर पहुंचे तो वहां चाइन डोर की चपेट में आने से उनकी गर्दन की नस कट गई।
उन्होंने तुरंत बाइक रोकी और हेलमेट उतार कर डोर को छुड़ाने का प्रयास किया। तब तक डोर ने उनकी श्वास नली काट दी थी। आधी से ज्यादा गर्दन पर डोर अपनी धार चला चुकी थी। राहगीरों ने शमशेर सिंह को संभाला। लोगों ने तुरंत परिवार को जानकारी देकर शमशेर को पास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन रास्ते में ही शमशेर सिंह ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने बताया कि शमशेर की मौत श्वास नली कटने और ज्यादा रक्त बहने के कारण हुई है।