अमृतसरः पंजाब में गोलियां चलने की घटनाएं आम हो गई है। आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला मजीठा रोड स्थित गंडा सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 से सामने आया है। जहां जहां बिजली बोर्ड के JE ने रास्ते से गाड़ी हटाने के विवाद के बाद अपने घर की बालकनी से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इन गोलियों की चपेट में आकर 19 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान 19 वर्षीय विक्की निवासी गंडा सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है।
घटना के बाद JE परिवार समेत कार द्वारा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद बिजली बोर्ड में तैनात JE ने अपने घर की बालकनी से पांच गोलियां चलाईं। इस हमले में रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार 19 वर्षीय विक्की के सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा 2 व्यक्तियों में से एक सब्ज़ी विक्रेता शामिल है।
वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी नॉर्थ और थाना सदर के थाना प्रभारी हर्शदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक और घायल परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। JE घटना के बाद अपने परिवार समेत कार द्वारा मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही है। इस घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और लोगों ने न्याय की मांग की है।