लुधियानाः जिले में लड़ाई-झगड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मोती नगर थाने के अंतर्गत आती टेक्सटाइल कॉलोनी से सामने आया है। जहां, देर शाम मकान मालिक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद दुकान खाली कराने को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गया। इसके बाद किराएदार इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचा।
जानकारी देते हुए दीप नारायण गुप्ता ने बताया कि वह पिछले एक साल से ढोलेवाल चौक के पास टैक्सटाइल कॉलोनी में किराए की दुकान कर रहा है, जहां वह चाय बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। अब मकान मालिक अचानक उसे दुकान खाली करने के लिए धमका रहा है, जिसको लेकर पहले सुबह मालिक से थोड़ी बहस हुई थी। बाद में रात करीब 9 बजे मकान मालिक वरुण अपने 4 साथियों के साथ शराब पीकर दुकान पर आया और दुकान का सारा सामान फैंक दिया।
फिर गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट की गई और दुकान में रखी तेजधार सामान के साथ उसे मारा गया जिससे वह बेहोश हो गया और छाती से भी खून आने लगा। बाद में लोगों ने पीड़ित को अस्पताल दाखिल करवाया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।