तरनतारनः जिला के गांव ढोटियां में एक महिला के चेहरे पर कालिख पोतकर उसको सरेआम बेइज्जत करने का मामला सामने आया है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की वजह गलत रिश्ता करवाना बताया जा रहा है। पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। फिलहाल थाना सरहाली की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खंडूर साहिब के गांव ढोटियां निवासी रणजीत कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पड़ोस में रहते एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए उसे लड़का ढूंढने के लिए कहा था। उसने गांव माड़ीमेघा निवासी एक युवक बाबत परिवार को जानकारी दी। लड़की और लड़के का परिवार एक-दूसरे के साथ मिले और अपने बच्चों का रिश्ता तय कर दिया। फिर दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से दोनों की शादी करवा दी।
शादी के अगले ही दिन दुल्हन ससुराल से अपने मायके लौट आई और पति के पहले से शादीशुदा होने की बात परिजनों को बताई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त युवती के परिजनों ने सरपंच के कहने पर उसे पंचायत में बुलाया और बेइज्जत किया।
इन सब बातों के बाद भी लड़की के परिवार वालों ने उसका मुंह काला कर दिया। वहीं दूसरी ओर लड़की ने बताया कि उसे गुमराह कर रिश्ता करवाया गया है। जिससे गुस्सा होकर यह कमद उठाया गया । थाना सरहाली की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।