लुधियानाः पंजाब में कुतों को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। ताजा मामला लुधियाना के प्रताप सिंह वाला से सामने आया है जहां किरयाने की दुकान में कुत्ता घुसने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े में 2 से 3 लोग घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए, थाना प्रमुख पीएयू राजिंदर सिंह ने बताया कि यह घटना कल रात प्रताप सिंह वाला से सामने आई है और दोनों पक्षों के बीच कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था। कुत्ता व्यक्ति की किरयाने की दुकान में घुस गया था जिसको लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें 2 से 3 लोगों के घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों को आज आपस में बातचीत के लिए बुलाया गया है और अगर सहमति न बनी तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
