लुधियानाः जालंधर-लुधियाना बहादुर के रोड पर स्थित सब्जी मंडी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अनायर ट्रेंडिग फर्म के मालिक ने ठेकेदार पर धक्केशाही करने के आरोप लगाए है। आढ़ती ने बताया कि उनका सब्जी मंडी के 2 नंबर गेट पर शेड है। उन्होंने कहा कि आज तक किसी ठेकेदार ने आढ़तियों को परेशान नहीं किया है, लेकिन इस बार जो ठेकेदार आया है वह पिछले 4 महीनों से आढ़तियों को काफी परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आढ़ती के पास 10 गाड़ियां आएंगी तो वह कुछ मंडी में जगह कम होने के कारण गाड़ियां सड़क पर खड़ी करने को मजबूर है।
आढ़ती का कहना है कि पहले मंडी में गाड़ियां लगाने की आढ़तियों को जगह मुहैय्या करवाई गई थी, लेकिन अब जगह कम होने के कारण आढ़ती गाड़ियों को सड़क पर लगाने को मजबूर है और उनके द्वारा ठेकेदार को गाड़ियां खड़ी करने के पैसे भी दिए जाते है। आढ़ती का आरोप है कि उसके बावजूद अब ठेकेदार द्वारा सड़क पर गाड़ियां लगाने को लेकर उनसे अवैध तरीके से पैसे वसूले जा रहे है। आढ़ती ने कहा कि मार्किट कमेटी के चेयरमैन द्वारा हर बार उनकी सुनवाई हुई, लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा उन्हें फोन करवाकर धक्के से शैड खाली करवाने को लेकर धमकियां मिल रही है, नहीं तो शैड के ठेकेदार को पैसे दिए जाए। आढ़ती ने आरोप लगाए है कि राजू ठेकेदार द्वारा उसे कल से धमकियां मिल रही है।
इस दौरान आढ़ती ने एक रिकार्डिंग सुनाते हुए कहा कि बस्ती थाने के एसएचओ जसबीर सिंह के नंबर से उसे फोन आता है। जिसमें आढ़ती ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कुछ बाउंसरों को भेजा जा रहा है और उसके नौकरों को परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद ठेकेदार के कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि वह आज 18 हजार रुपए लेकर जाएंगा। इस दौरान उसने राजू से बात की और कहा कि कानून के दायरे में उससे पर्ची वसूली जा रही है। आढ़ती ने कहा कि वह ढाई करोड़ रुपए की दुकानें अवैध वसूली देने को लेकर नहीं खोली है। जिसके बाद थानेदार द्वारा उन्हें रात 9 बजे कहा जा रहा है वह थाने आए और मामले को सुलझाए।
आढ़ती ने कहा कि ऐसी कौन सी बात हो गई या उसने कौन सा गुनाह किया है जो उससे देर रात को फोन कर थाने बुलाया जा रहा है। काफी देर तक थानेदार के साथ बातचीत करने के बाद आढ़ती को आज सुबह थाने बुलाया गया है। आढ़ती ने आरोप लगाए है कि आज सुबह 7 बजे एएसआई कुलदीप सिंह उनकी दुकान पर आ गया और उसके बेटे को परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि 10 बजे थाने का समय दिया गया, लेकिन 7 बजे एएसआई उनकी दुकान पर गया और उसके बेटे को थाने ले जाने की कोशिश की गई। जिसको लेकर आज आढ़ती ने एसोसिएशन के साथ मीटिंग रखी है और इस मुद्दों को लेकर सर्घष की अपील की है।