फिरोजपुरः पंजाब में 2027 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा ने कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह की तुलना रावण से कर दी है। कुलबीर जीरा के इस बयान के बाद राजनीति गलियारे में हलचल बढ़ गई है। दरअसल, राणा गुरजीत ने इंटरव्यू में बिना नाम लिए कहा था कि उनके साथ जिसने भी पंगा लिया है, वह है नहीं।

वहीं अब इस क्लिप को सोशल मीडिया पर डालकर पूर्व विधायक ने राणा गुरजीत सिंह की तुलना रावण से करते हुए कहा कि रावण को भी चार वेदों का ज्ञान था और उससे ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं था। लेकिन उसे भी उसका अहंकार लेकर बैठ गया। कुलबीर जीरा ने कहा कि उन्हें राणा गुरजीत सिंह और रावण में कुछ ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता। बता दें कि एक और भले ही कांग्रेस से सीनियर नेता पार्टी में बढ़ रही कलह को दरकिनार कर रहे हैं और कह रहे हैकि पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन दूसरी ओर नेताओं द्वारा अपनी पार्टी के नेता पर तंज कसने से एक बार फिर से राजनीति गलियारें में हलचल मच गई है।
बता देंकि 2022 के चुनावों के दौरान नवजोत सिद्धू और कैप्टन अमरेंद्र सिंह में भी सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की टिप्पणियां शुरू हुई थी। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चुनावों में कांग्रेस को अंदरूनी कलह का भारी नुकसान हुआ और वह सत्ता से बाहर हो गई।