बठिंडा: विधानसभा उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई। हाल ही में अकाली दल सुप्रीमों सुखबीर बादल के करीबी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पार्टी को अलविदा कहा था। जिसके बाद आज डिंपी ढिल्लों सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में आप पार्टी में शामिल हो गए। आप पार्टी में शामिल होने के बाद हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा है कि सबसे पहले मैं पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा है कि मेरे सभी कार्यकर्ता शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप पार्टी में शामिल हो गए हैं। डिंपी ढिल्लों ने कहा कि मैंने बिना किसी लालच के पंथ की सेवा की और न ही मेरी सियासत करने की कोई इच्छा थी।
उन्होंने कहा है कि अकाली दल ने मेरे ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए। डिंपी ढिल्लों ने कहा है कि मैंने मनप्रीत बादल की वजह से पार्टी छोड़ी है। उनका कहना है कि मुझे तो सिर्फ 3 नाम आते थे। सीएम मान से ढिल्लों ने कहा कि मान साहिब मेरे वर्करों का ख्याल रखना। बता दें कि डिंपी ढिल्लों ने अकाली दल छोड़ते वक्त साफ कर दिया था कि वह मनप्रीत बादल की वजह से पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मनप्रीत बादल भले ही बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन जब भी वह इलाके का दौरा करते हैं तो कहते हैं कि सुखबीर बादल और उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं।
उन्होंने सुखबीर बादल से भी इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने को कहा था, लेकिन वह कुछ नहीं बता रहे थे। डिंपी ढिल्लों ने कहा कि ना तो वह वहां से चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे और ना ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया था। भाई-भतीजावाद उनकी दोस्ती पर भारी पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल अभी 2 साल बाकी है। ऐसे में वे अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।