चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा कदम उठाते हुए आम आदमी क्लीनिकों में व्हाट्सएप-आधारित प्रणाली की शुरुआत कर दी है। इस नई सुविधा के तहत मरीजों को अब दवाइयों की जानकारी, लैब रिपोर्ट और अगली अपॉइंटमेंट की तारीख उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज इस डिजिटल सुविधा का औपचारिक उद्घाटन किया। यह प्रणाली पंजाब के आम आदमी क्लीनिकों में इलाज की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, तेज और सुविधाजनक बनाएगी। अब पर्चियां संभालने की जरूरत नहीं होगी सारी जानकारी डिजिटली मरीज तक पहुंचेगी।
सरकार ने इलाज को 5 आसान चरणों में बांटकर इसे सुव्यवस्थित किया है जिसमें मरीज क्लीनिक पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाएगा। उसकी मेडिकल हिस्ट्री डॉक्टर को स्वचालित रूप से उपलब्ध हो जाएगी। जांच के बाद डॉक्टर फार्मासिस्ट व क्लिनिक सहायक को जरूरी निर्देश देंगे।
इस व्हाट्सएप्प चेट बॉट का उद्घाटन सीएम भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ में किया। इस दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे। इस दौरान संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि पहले जहां मेडिकल सुविधाओं में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता थी। वहीं अब आम आदमी क्लीनिक खुलने से लोगों को भारी सुविधा मिलती है। लोग दो मिनट में गांव में खुले आम आदमी क्लीनिकों में जाते हैं और इलाज करवाकर वापस आ जाते हैं। वहीं अब सरकार मेडिकल सुविधाओं का और प्रसार कर रही है और लोग किसी भी बीमारी से डरेंगे नहीं, क्योंकि उनके पास इलाज करवाने के लिए बहुत सुविधाएं हैं।