मोहालीः पंजाब यूनिवर्सिटी मामले में हरियाणा पुलिस की मोहाली क्षेत्र में एंट्री को लेकर आज तनावपूर्ण स्थिति बन गई। दरअसल हाल ही में इस मामले को लेकर सुखबीर सिंह बादल के ट्वीट के बाद यह मामला राजनीतिक रूप से भी गरम हो गया है। इस घटना के बाद डी.आई.जी. नानक सिंह खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डी.आई.जी. नानक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस पूरी तरह काबिल है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने साफ किया कि न तो पंजाब पुलिस ने किसी तरह की नाकाबंदी की थी और न ही किसी आवागमन करने वाले व्यक्ति को रोका गया था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चंडीगढ़ या हरियाणा पुलिस बिना आधिकारिक सूचना मोहाली क्षेत्र में दाखिल हुई है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह मामला अब राजनीतिक दृष्टि से भी चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।