लुधियानाः गणतंत्र दिवस से पहले फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद में रेलवे लाइन पर देर रात जोरदार धमाका हुआ है। इस घटना में एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसके पायलट को चोटें आई हैं। मिली जाने वाले जानकारी के अनुसार जिले के गांव खानपुर के निकट रेलवे किलोमीटर नंबर 1208/15 के पास करीब आधी रात 12:30 बजे कुछ शरारती तत्वों ने धमाके कर रेलवे लाइन को उड़ाने की कोशिश की। वहीं इस घटना को लेकर डीआईजी रोपड़ रेंज नानक सिंह ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर माइनर ब्लास्ट हुआ है।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम किया। रात को अलग अलग टीमें मौके पर पहुंची। इंटर एजेंसी कोआर्डिनेशन भी चल रही है। बाकी एजेंसियों के साथ भी बात चल रही है। इसको साइंटिफिक तरीके से चेक कर रहे हैं, जो भी लोग इसमें शामिल होंगे या इसके पीछे हैं जरूर पकड़े जाएंगे। डीआईजी ने कहा कि इसमें कोई प्रॉपर्टी लॉस नहीं हुआ और न ही कोई जानी नुकसान हुआ है। ड्राइवर को माइनर इंजरी है। उसके फेस पर माइनर कट है। गाड़ी में मेजर नुकसान नहीं है। ट्रैक पर भी कोई मेजर नुकसान नहीं हुआ।
जल्दी ही ट्रैक शुरू कर देंगे। इनपुट के हिसाब से नाकेबंदी की जा रही है। अभी इसे आतंकी हमला करना मुश्किल होगा। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, फिलहाल यह एक क्रिमिनल एक्टिविटी माना जा सकता है। बता दें कि मालगाड़ी जैसे ही सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ स्टेशन के बीच खानपुर एरिया में पहुंची, अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि लोको पायलट भी घायल हो गया। लोको पायलट ने हादसा देख तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका। इसके बाद गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। बताया गया कि इंजन के शीशे टूटे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से कुछ तारें और अन्य सामान भी मिला है। जीआरपी की फॉरेंसिंक टीम रात को ही मौके पर पहुंची थी। उन्होंने मौके से सामान कब्जे में ले लिया।