बठिंडाः पुलिस विभाग मिशन संपर्क तहत विभिन्न शहरों में लोगों की मुश्किलें जान रही है। इसी के चलते गोनियाना थाना नेहियांवाला के अधीन आने वाले क्षेत्र में पंजाब सरकार और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर डीआईजी हरजीत सिंह और एसएसपी अमनीत कौंडल द्वारा एक पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें हरजीत सिंह ने कहा कि पब्लिक के सहयोग से ही राज्य में अपराधों का खात्मा किया जा सकता है।
पुलिस हर छोटे-बड़े अपराध को खत्म करने के लिए आपकी मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आजकल युवा पीढ़ी किसी के हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर इंटरनेट पर डाल देती है और बाद में बुरी संगत में पड़कर अनजाने में अपराध कर बैठती है, जिससे उनका भविष्य खराब हो जाता है। ऐसे बच्चों की काउंसलिंग करनी चाहिए ताकि वे बुरी आदतों और बुरे अनसरों से दूर रहें।
उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी नशे वाले की शिकायत करता है तो पुलिस प्रशासन अच्छे आदमी के साथ खड़ी रहेगी और पुलिस प्रशासन यह कभी भी नहीं होने देगा कि बुरा आदमी अच्छे आदमी को परेशान करे। इस मौके एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि बठिंडा पुलिस ने अब तक नशा तस्करों और बुरे अनसरों की लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।