अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के मुतवाजी जत्थेदार ध्यान सिंह मंड आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पर नतमस्तक होने पहुंचे। जहां उन्होंने सिख समुदाय की भलाई के लिए अरदास की। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ये स्थान पहले ही पवित्र हैं क्योंकि यहां गुरु साहिबों ने दर्शन दिए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सिख समुदाय को इन स्थानों की मान्यता के लिए किसी सरकार या प्रशासन पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है, सिख स्वयं ही अपने धार्मिक स्थलों को मान्यता दे सकते हैं।
ध्यान सिंह मंड ने पंजाब सरकार द्वारा सिख शताब्दी समारोहों के कार्यक्रमों के बारे में सख्त सवाल उठाते कहा कि यह सीधे-सीधे सिख मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा सिख भाईचारे के हितों के खिलाफ काम करती रही है। उन्होंने अंत में कहा कि वे सिख राज्य की स्थापना के लिए अरदास करेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी बातें रोकी जा सकें और सिख समुदाय को अपनी पहचान के अनुसार जीने का पूरा अधिकार मिल सके।