अमृतसरः जिले में आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंजाब में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को पंजाब में हुए ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव पूरी तरह शांति, अमन और भाईचारे के माहौल में संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि कुछ गिनती के मामलों को छोड़कर पूरे पंजाब में लोगों ने बिना किसी डर या दबाव के मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।
कुलदीप धालीवाल ने कहा कि जो विरोधी दल पिछले कई दिनों से आरोप-प्रत्यारोप, लोकतंत्र को बदनाम करने और गड़बड़ी के झूठे दावे कर रहे थे, उनके दावे 14 तारीख की शांतिपूर्ण मतदान ने खुद-ब-खुद गलत साबित कर दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में लोग साथ बैठकर, आपसी भाईचारे को बनाए रखते हुए वोट डालते नजर आए और कई जगह लोग चाय पीते हुए चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बने। धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव निष्पक्ष और अमन-चैन के साथ कराने का जो वादा किया था, वह वादा पूरी तरह निभाया गया।
उन्होंने इस मौके पर सभी पंजाबियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने विरोधियों द्वारा फैलाए गए भ्रमों के बावजूद आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलदीप ढालिवाल ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के हालिया बयान पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 2021 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था, तब सुखजिंदर रंधावा खुद कैप्टन पर वादे न निभाने के गंभीर आरोप लगा रहे थे।
अब वही रंधावा कैप्टन की तारीफ कर रहे हैं, जो उनके दोगले रुख को दर्शाता है। ढालिवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशे, किसान कर्ज माफी और रोजगार जैसे बड़े मुद्दों पर पंजाब के लोगों से किए वादे कभी पूरे नहीं किए। उन्होंने दावा किया कि कैप्टन और सुखजिंदर रंधावा दोनों ही सत्ता के लिए अपना रुख बदलते रहे हैं और पंजाब के लोग अब यह सब समझ चुके हैं।