अमृतसरः आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि लोकसभा में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से सत्य सामने आ गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में करीब 90 प्रतिशत तक कमी आ चुकी है, फिर भी वर्षों से दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब और किसानों को बदनाम किया जाता रहा। धालीवाल ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली का प्रदूषण मुख्यतः वहां जलाए जाने वाले कूड़े, वाहनों की भीड़ और औद्योगिक धुएं के कारण पैदा होता है।
सीएसई (Centre for Science and Environment) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि पराली के धुएं का दिल्ली के प्रदूषण में योगदान केवल 2 से 5 प्रतिशत के बीच है। इसके बावजूद केंद्र और दिल्ली की बीजेपी सरकार ने जिम्मेदारी से बचने के लिए पंजाब को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में साल में केवल दो बार फसलों की कटाई के बाद पराली जलाने के मामले सामने आते हैं, जबकि दिल्ली में पूरे साल हवा खराब रहती है। फिर आरोप पंजाब पर लगाना न सरासर गलत है और न ही यह राजनीतिक चाल के सिवा कुछ है।
धालीवाल ने बताया कि वे खुद पिछले सप्ताह दिल्ली गए थे जहाँ सांस लेना भी मुश्किल था। बाढ़ के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा में यह भी स्पष्ट किया गया है कि बाढ़ किसी डैम या रेलमाइनिंग के कारण नहीं, बल्कि अत्यधिक बारिश के कारण एक प्राकृतिक आपदा के रूप में आई थी। बीजेपी द्वारा इस मसले पर भी पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की गई, लेकिन अब हकीकत साफ़ हो चुकी है। चुनावों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में धालीवाल ने कहा कि पंजाब में ब्लॉक समितियों और जिला परिषद चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं। किसी भी जीतता हुए उम्मीदवार को रोकने की बात बेबुनियाद है।