अमृतसरः आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि AAP आने वाले ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव में बड़ी बढ़त के साथ जीतेगी। उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में गांवों के चौतरफा विकास पर ध्यान दिया है, जिसका सीधा फायदा आज लोगों को मिल रहा है।
धालीवाल ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ मुहिम से कई गांव पूरी तरह से नशा मुक्त हो गए हैं और युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए राज्य में 3100 से ज्यादा स्टेडियम बनाए गए हैं। मुफ्त बिजली से हर परिवार हर महीने हजारों रुपये बचा रहा है। गांवों को जोड़ने के लिए लिंक रोड बनाए गए हैं और 44,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।
मोहल्ला क्लीनिक के जरिए आम लोगों को मुफ़्त टेस्ट और दवाइयां मिल रही हैं। इसके साथ ही, 60,000 से ज़्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं और स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर, लैब, कंप्यूटर और किताबें दी गई हैं। हर कोने तक नहर का पानी पहुंचने से ग्राउंड वॉटर का लेवल भी सुधर रहा है। 328 सरूप मामले पर धालीवाल ने कहा कि यह सिख समाज का बहुत गंभीर मुद्दा है। FIR दर्ज होना सही कदम है और दोषियों को गिरफ्तार करके कड़ी सजा दी जाएगी।
उन्होंने SGPC के कोई एक्शन न लेने पर भी सवाल उठाए। साथ ही, नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ रुपये देकर CM बनने के बयान का ज़िक्र करते धालीवाल ने सीधे कांग्रेस से पूछा कि अगर यह दावा सच है, तो यह पैसा कहां से आया और किसका था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार के इन आरोपों का साफ जवाब देना चाहिए।