पठानकोटः देश भर में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसीया अलर्ट पर मोड पर हैं। वहीं अमरनाथ यात्रा भी जल्द ही शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी से पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके तहत आज पंजाब जम्मू बॉर्डर पर पठानकोट के माधोपुर इलाके में पुलिस द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग एजेंसियों से संबंधित सुरक्षा अधिकारी पहुंचे।
इस बैठक में विशेष तौर पर डीजीपी पंजाब लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने शिरकत की। उन्होंने अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के साथ अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बारे में चर्चा की। श्री अमरनाथ यात्रा 2025 को लेकर पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर स्थित माधोपुर में पुलिस सहायता केंद्र लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया। डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा आरंभ होने जा रही है।
जिसको लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर जहां पंजाब की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत की गई है। वहीं हिमाचल वह जम्मू कश्मीर के भी सुरक्षा अधिकारियों से बात की गई, ताकि किसी तरह का कोई भी शरारती अनसंर किसी वारदात को अंजाम न दे सके और सभी सुरक्षा एजेंसी का आपस में तालमेल बना रहे।