मोहाली। शहर के SSP ऑफिस के बाहर कल हुई हत्या की सनसनीखेज घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। घटना के बाद मोहाली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे शहर में नाकाबंदी व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज पंजाब के DGP गौरव यादव खुद मोहाली की सड़कों पर उतरे और पुलिस द्वारा लगाए गए स्पेशल चेकपॉइंट्स की सरप्राइज चेकिंग की। DGP ने विभिन्न इलाकों में नाकों का निरीक्षण किया और मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली।
चेकिंग के दौरान DGP गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोहाली में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हत्या की घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
DGP ने यह भी साफ किया कि आने वाले दिनों में मोहाली में पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जाए और आम लोगों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
गौरव यादव ने जनता से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। फिलहाल मोहाली के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और देर रात तक चेकिंग अभियान जारी रहा।
