अमृतसरः नए साल 2026 की शुरुआत के मौके पर जहां कई लोग पर्यटन स्थलों पर, खासकर हिमाचल की बर्फीली वादियों में नया साल मनाते हैं। वहीं बड़ी संख्या में संगतों ने नए साल की शुरुआत सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेककर की। आधी रात 12 बजे से ही दरबार साहिब में संगतों की भारी आवक देखी गई, जो सुबह तक लगातार जारी रही। नए साल के पहले पलों में संगतों ने गुरु घर में नतमस्तक होकर सर्बत्त के भले, सुख-शांति और भाईचारे की मजबूती के लिए अरदास की।
इस मौके पर संगतों द्वारा श्री दरबार साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान भी किया गया और गुरबाणी कीर्तन सुनकर आत्मिक शांति प्राप्त की गई। गुरबाणी के पवित्र कीर्तन से पूरा परिसर आत्मिक रंग में रंगा हुआ नज़र आया। दूर-दूर से आई संगतों ने कहा कि नया साल गुरु की हाज़िरी में शुरू करना सबसे बड़ा सौभाग्य है।
उनका मानना है कि गुरु घर में माथा टेककर और अरदास करके नए साल के लिए सकारात्मक शुरुआत होती है। प्रशासन और सेवाकारियों द्वारा भी संगतों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध किए गए, ताकि माथा टेकने आने वाली संगतों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इस तरह नए साल 2026 का आगाज़ सचखंड श्री दरबार साहिब में आत्मिकता, श्रद्धा और भाईचारे के स्नेह के साथ हुआ।
