तरनतारनः खडूर साहिब के गांव खवासपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना सामने आई है। जहां नौजवान द्वारा धार्मिक शास्त्रों की तोड़फोड़ की गई। हालांकि घटना के बाद लोगों ने युवक को काबू कर लिया है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं गांव वासियों का कहना है कि एक सिख युवक गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब में माथा टेकने के बहाने घुस गया।
फिर उसने गोलक से बड़ी मात्रा में पैसे चुरा लिए। उसने कथित तौर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मौजूदगी में रखे धार्मिक शास्त्रों के साथ भी छेड़छाड़ की और उन्हें तोड़ दिया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जिसके बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी युवक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से शराब की बोतल, नमकीन और गोलक से चोरी किए गए पैसे बरामद हुए। मौके पर जानकारी देते गांव वासियों ने कहा कि धार्मिक बेअदबी के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। दरअसल, यह घटना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है, जिससे स्थानीय समुदाय में रोष व्याप्त है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।