अमृतसरः डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से मुलाकात करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों सुबह 11 बजे नाभा जेल में एस मजीठिया से मुलाकात करने वाले हैं।
गौरतलब है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की मजीठिया की पत्नी और विधायक गनीव कौर मजीठिया से करीबी रिश्ते हैं। बताया जा रहा है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की इस मुलाकात के लिए जेल प्रशासन ने भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।