पटियालाः आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाभा जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने के लिए डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज नाभा जेल पहुंचे। डेरा मुखी की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वह जेल के बाहर लोगों के सामने हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਨਾਭਾ ਜੇਲ੍ਹ ‘ਚ ਬਿਕਰਮ ਮਜੀਠੀਆ ਨਾਲ ਡੇਰਾ ਬਿਆਸ ਮੁਖੀ ਨੇ ਕੀਤੀ ਮੁਲਾਕਾਤ
Also Read in English:
Dera Beas Head Gurinder Singh Dhillon Meets Bikram Majithia in Nabha Jail, Sparks Speculation
अब वह मजीठिया के साथ जेल में मुलाकात कर रहे है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जेल से मुलाकात करने के बाद बाहर आते समय वह मीडिया से बात कर सकते हैं। हालांकि मजीठिया से मुलाकात की वजह साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर की रिश्तेदारी में से है। जेल मैनुअल के तहत मजीठिया से कोई मुलाकात कर सकता है।
पता चला है कि परिवार की तरफ से जिन करीब 10 लोगों की सूची जेल प्रशासन को सौंपी है। उसमें डेरा ब्यास प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों का नाम भी शामिल है। इससे मजीठिया की पत्नी गनीव कौर, बहन सांसद हरसिमरत कौर बादल मुलाकात कर चुकी है। उन्होंने जेल में पहुंचकर इस बार मजीठिया को राखी बांधी थी। हालांकि उससे पहले एक बार मुलाकात के लिए गई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी।