अमृतसरः डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आज श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। जहां बाबा ढिल्लों ने गुरु घर में माथा टेककर गुरबाणी कीर्तन किया, सेवा की और सरबत की भलाई के लिए प्रार्थना की। गौर हो कि दरबार साहिब आध्यात्मिकता का एक केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में संगत माथा टेककर अपनी श्रद्धा प्रकट करती हैं, वहीं डेरा ब्यास के मुखिया बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो आज दरबार साहिब में माथा टेकर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाकर रखी। माथा टेकने के बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो अपने काफिले के साथ अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए। इस दौरान बाबा ढिल्लों के दर्शन करने बड़ी संख्या में संगीत भी सच्चखंड श्री दरबार साहिब के बाहर दिखाई दीं।
