अमृतसरः डिप्टी डायरेक्टर जालंधर ने ग्रामीण विकास और पंचायत ने ग्राम पंचायत सठियाला के कांग्रेस के सरपंच चरणजीत सिंह भट्टी को निलंबित किया है। इस बारे में शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत नानकसर नगर सठियाला के अकाली दल (बादल) के गुरजिंदर सिंह ने बताया कि चरणजीत सिंह भट्टी को ग्राम पंचायत सठियाला की 2 एकड़ जमीन चकौता नहीं की।

जिससे पंचायत को वित्तीय नुकसान पहुंचा और ग्राम पंचायत नानकसर नगर को शामिल जमीन की नीलामी से प्राप्त आय का उचित हिस्सा नहीं दिया। इन दोषों के चलते डिप्टी डायरेक्टर जालंधर ने ग्राम पंचायत सठियाला के पद से तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया।
