बठिंडाः रेलवे क्वार्टरों के समीप खंडहरनुमा इलाके में व्यक्ति की गली-सड़ी लाश बरामद हुई। शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलने पर थाना कैनाल के एसएचओ पुलिस टीम तथा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियरस के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होंने शव को कब्जे लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि लाश करीब एक महीने पुरानी लग रही है। लाश बुरी तरह से गली-सड़ी हालत में होने तथा लाखों कीड़े पड़ जाने से पिंजरनुमा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि शव से काफी दुर्गन्ध आ रही है। मृतक के सफेद बालों से प्रतीत होता है कि शव किसी बजुर्ग व्यक्ति का है, जिसकी फिलहाल कोई पहचान नहीं हो पाई है।